गाजियाबाद वेस्टर्न यूपी में 10 फरवरी को यूपी विधानसभा के लिए मतदान होना है, लेकिन इस दिन बड़ी संख्या में शादियां भी हैं। बड़ी संख्या में बराती दूसरे जिले से गाजियाबाद में आएंगे तो यहां से सैकड़ों लोग दूसरे जिलों में जाएंगे। चुनाव में कोई भी वोटिंग से वंचित न रहे। इसके लिए दूल्हा और दुल्हन के अलावा बरातियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान इन लोगों को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से कोई स्पेशल गाइडलाइंस नहीं आई है, लेकिन जिले में चुनाव करवाने वाले अधिकारी इस बात को लेकर सतर्क हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। मतदान स्थल पर इन्हें मिलेगी प्राथमिकता इसलिए दूल्हा और दुलहन के अलावा बरातियों को भी मतदान के दौरान दी जाएगी। मतदान केंद्र पर मौजूद पीठाशीन अधिकारी को अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग करवाने का अधिकार होता है। एक अधिकारी ने बताया कि दुल्हा-दुलहन के साथ बराती भी शादी का कार्ड दिखाकर प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से इस पर कोई गाइडलाइंस नहीं है। पर हमारा लक्ष्य है कि कोई व्यक्ति मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह जाए। इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। 5 फरवरी के बाद दस को शुभ मुहूर्त आचार्य दीपक तेजस्वी बताते हैं कि पांच फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सबसे अधिक लग्न हैं। लेकिन दस फरवरी को भी शुभ मुहूर्त होने की वजह से भारी सहालग है। एक फार्म हाउस संचालक ने बताया कि दस फरवरी को जिले में 500 से अधिक शादियां होगीं। सभी होटल और बैंक्विट हॉल काफी दिनों से बुक हैं। पहले सरकार फिर शुरू करेंगे अपनी नई जिदंगी नई जोड़ियां पहले सरकार बनाने के लिए मतदान करेंगी। फिर ये लोग अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए शादी की रस्म अदा करेंगे। फिलहाल कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में कम लोग ही शामिल करने की परमिशन जिला प्रशासन की तरफ से दी गई है।
दिवाली सजावटी रोशनी पर 45% तक छूट प्राप्त करें।
गाजियाबाद की पल पल की ख़बरों के लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करेंfacebook.com/upkikhabarlive