दिवाली के कपड़ों पे 70% तक की छूट।
हैंडबाल का फाइनल मैच इटावा और 38वीं वाहिनी अलीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें इटावा की टीम विजेता रही। सेपकटकरा का फाइनल मैच 23 वीं वाहिनी मुरादाबाद और 15वी वाहिनी आगरा के बीच खेला गया। इसमें मुरादाबाद की टीम ने आगरा की टीम को 34-29 से हराया। मुरादाबाद के संदीप नबियाल ने शानदार खेल दिखाया।
वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में 28वीं वाहिनी इटावा और 44 वीं वाहिनी मेरठ में कांटे का मुकाबला हुआ। पांच सेटों के मैच में इटावा ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में 41वीं वाहिनी गाजियाबाद ने छठवीं वाहिनी मेरठ की टीम को हराया। फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

पीएसी मेदान में बॉलीबॉल खेलते मेरठ और एटा टीम के खिलाड़ी। संवाद
- फोटो : ETAWAH
कानपुर नगर की पल पल की ख़बरों के लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
facebook.com/upkikhabarlive